चित्तौड़गढ़, राजस्थान – क्या आप जानती हैं कि सीता माता यहाँ बड़ी सादड़ी में धरती में समा गई थीं? और यह भी कि इसी जगह सीता माता अभयारण्य में दुर्लभ उड़न गिलहरी पाई जाती है? 12 बीघे क्षेत्र में फैला एक प्राचीन वृक्ष भी इस अभयारण्य की शोभा बढ़ाता है। यह महत्वपूर्ण जानकारी शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन और सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में आदिवासी छात्रों द्वारा साझा की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य आदिवासी छात्रों में कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देना था, ताकि वे अपने कला, शिल्प, संस्कृति और इतिहास की कहानियाँ सुनाकर स्थानीय पहचान को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचा सकें।
सक्षम संचार फाउंडेशन ने आदिवासी इलाकों के छात्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और उन्हें मीडिया के नवीन तरीकों से परिचित कराने के लिए चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी पंचायत समिति भवन में ‘डिजिटल मीडिया: ज्ञान जागरूकता और इसका उपयोग’ नामक कार्यशाला का आयोजन किया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला में स्थानीय स्कूलों और समुदायों के 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यशाला में डिजिटल मीडिया का महत्व और इसके सही उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यशाला में दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा ने छात्रों को पत्रकारिता की नवीनतम तकनीकों से परिचित कराया, जबकि वरिष्ठ पत्रकार अर्चना शर्मा ने उन्हें कंटेंट राइटिंग की बारीकियाँ सिखाईं।
चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर श्री आलोक रंजन ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “डिजिटल मीडिया में जीवन को बदलने की शक्ति है, और मैं यहाँ के हर छात्र को इस शक्ति का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करता हूँ।” उनका मानना है कि डिजिटल उपकरण और ज्ञान से लैस होकर ये छात्र न केवल अपने व्यक्तिगत विकास में योगदान करेंगे, बल्कि अपने समुदाय के लिए भी नई संभावनाएँ उत्पन्न करेंगे।
इस कार्यशाला के दौरान छात्रों ने डिजिटल मीडिया के विविध उपकरणों और प्लेटफार्मों का अनुभव प्राप्त किया। इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से उन्हें शिक्षा, रोजगार, और आत्म-अभिव्यक्ति में डिजिटल मीडिया के प्रभावशाली उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
सक्षम संचार फाउंडेशन का यह प्रयास उनके मिशन का हिस्सा है, जो भारत के ग्रामीण और वंचित समुदायों में डिजिटल शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण और डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है।